Motihari :पताही . पुलिस ने थाना शेत्र के अलग-अलग गावो में छापेमारी कर बुधवार की रात विभिन्न मामलों में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है . पुलिस ने गिरफ्तार सभी 14 आरोपियों को पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है . थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 272/24 के आरोपी अर्जुन बैठा को नोनफरवा गांव से , कांड संख्या 162/25 के आरोपी नागेंद्र राम को पताही से , कांड संख्या 132/25 हत्या के प्रयास के आरोपी हरिओम साह को महमादा से , कांड संख्या 10/25 हत्या के प्रयास मामले में जीवन प्रसाद एवं प्रभु कुमार को नरकटिया से , कांड संख्या 272 /24 के आरोपी हरिओम पंडित को नोनफरवा गांव से गिरफ्तार किया गया साथ ही पुलिस ने पियक्कड़ नरकटिया गांव से सुवश सिह ,पिंटू कुमार को पताही ,सुनील दास को पंचगछिया ,बिगन पटेल को बड़का बलुआ , लालू पासवान को भुराखाल , शिवदास को पंचगछिया , केदार पासवान को पचगछिया से गिरफ्तार किया है . छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष विनीत कुमार ,अपर थानाध्यक्ष संजय चौधरी , दरोगा अखिलेश कुमार राय , धनंजय कुमार , अजय कुमार , सुनील कुमार सिंह एवं पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है