Motihari: सिकरहना. नागपंचमी के मौके पर ढाका एवं ग्रामीण इलाकों में निकलने वाले महावीरी झंडा जुलूस को लेकर शुक्रवार की शाम ढाका थाना में शांति समिति की बैठक एसडीओ साकेत कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में झंडा जुलूस पर विधि व्यवस्था एवं शांति सौहार्द कायम रहे इस पर व्यापक विचार विमर्श व चर्चा हुई. उपस्थित सदस्यों एवं झंडा लाइसेंस धारियों ने अपने विचारों एवं सुझावों से प्रशासन को अवगत कराया. लाइसेंस धारियों से उनकी परेशानियों के बारे में जानकारी ली गई .जुलूस निकलने वाले रास्तों से अतिक्रमण हटाने की मांग की गयी. एंबुलेंस, मेडिकल टीम, रोशनी,पेयजल के साथ रास्तों के साफ सफाई वगैरह की मांग की गई. बताया गया कि लाइसेंस में निर्धारित मार्ग से ही जुलूस निकाला जाएगा.जुलूस में डीजे बजाने तथा धारदार हथियार के प्रदर्शन पर पूर्णतः रोक रहेगी. किसी तरह के भड़काऊ भाषण टिप्पणी या आपत्तिजनक शब्दों को सोशल मीडिया पर शेयर न करें बल्कि पुलिस को सूचना दें. झंडा जुलूस के दौरान किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान न देकर प्रशासन का सहयोग ले. जुलूस के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.बैठक में एसडीओ साकेत कुमार एवं डीएसपी उदय शंकर ने सबों से आपसी सौहार्द एवं प्रेम पूर्वक महावीरी झंडा जुलूस संपन्न कराने की अपील की. बैठक में बीडीओ डॉ इस्माइल अंसारी, सीओ अर्चना भारती, थाना अध्यक्ष राजरूप राय, दिलीप सर्राफ, इमाम नजरूल मोबीन, मो नुरैन,शम्स तबरेज, डॉ सुनील सिन्हा,अंजार खान,मो मोहीउद्दीन उर्फ कालू बाबू ,वसी अख्तर,लालबाबू प्रसाद ,राजमंगल पटेल, ई. किशोर कुमार, पपु चौधरी, सुरेश सर्राफ, प्रमोद मिश्रा, देवेंद्र राय, शंभू राय ,देवा पासवान सहित अनेक लोग मौजूद थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है