Motihari: तुरकौलिया. बकरीद पर्व को लेकर थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई,जहां सभी जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी व गणमान्य लोग मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाना है. बकरीद खुशियों का त्यौहार है. इसमें किसी प्रकार का खलल पैदा न हो. इसके लिए सभी को सहयोग करना होगा. वहीं थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासन पुरी तरह नजर रखेगी. चारों तरफ पुलिस गश्ती करने की तैयारी पुरी कर ली गई है. मौके पर एसआई सुबोध कुमार, मुखिया रामजन्म पासवान, सरपंच मनोज गुप्ता, अवधकिशोर सिंह, मुन्ना दुबे, कमरूजम्मा, असगर आलम, बद्री पासवान, मुन्ना कुमार राम, डॉ विनोद कुमार सिंह, रसूल अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है