Motihari : केसरिया. सोमवार देर रात आयी तेज आंधी-तूफान में पूर्वी सुन्दरापुर पंचायत के बढ़ई टोला स्थित गागल बाजार के पास एक विशाल पीपल और आम का पेड़ गिर गया. पेड़ शिव मंदिर और बजरंगबली मंदिर के पास गिरा. हालांकि मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ. रात का समय होने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. सेवा सदन सुन्दरापुर के सचिव विनोद पटेल ने बताया कि यह ईश्वरीय कृपा है कि मंदिर सुरक्षित रहा. किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है