Motihari: रक्सौल. नेपाल में भारत के महावाणिज्य दूतावास, वीरगंज के द्वारा शनिवार को 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत-नेपाल की सीमा पर स्थित शंकराचार्य गेट पर एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन को ””एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग”” की थीम के साथ आयोजित किया गया, जो न केवल मानव स्वास्थ्य बल्कि वैश्विक कल्याण को केंद्र में रखता है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेपाल के मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में खेल एवं समाज कल्याण मंत्री प्रमोद कुमार जायसवाल की उपस्थिति रही. कार्यक्रम में नेपाल सरकार के कई पूर्व मंत्री सहित पर्सा जिले के प्रमुख जिला अधिकारी गणेश अर्याल समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है