24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: सड़क बदहाल, भंडार गांव के लोगों ने सड़क पर की धानरोपनी

ढाका से जमुआ घाट होते हुए बैरगनियां (सीतामढ़ी) को जाने वाली सड़क की स्थिति भंडार गांव में बद से बदतर हो गई हैं.

Motihari: सिकरहना. ढाका से जमुआ घाट होते हुए बैरगनियां (सीतामढ़ी) को जाने वाली सड़क की स्थिति भंडार गांव में बद से बदतर हो गई हैं. आलम यह हैं कि बरसात के मौसम की पहली हुई बारिश में सड़क गड्ढों एवं कीचड़ में तब्दील हो गयी हैं. हालत बद से बदतर हैं. अब तक इस मार्ग से यात्रा करने वाले कितने लोग सड़क के गड्ढों एवं कीचड़ में गिर कर जख्मी हो चुके हैं.न पैदल चलना आसान, न ही किसी वाहन का गुजरना मुमकिन. यातायात कष्टप्रद होने से ग्रामीण जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के लोगों से नाराज हैं. यहां के लोगों ने पूर्व में कई बार सड़क बनाने की मांग को लेकर आंदोलन कर चुके हैं. संबंधित वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर सड़क बनाने की मांग की लेकिन अबतक उसका कोई नतीजा नहीं निकला. थक हार कर ग्रामीणों ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया. मंगलवार को गांव के लोग गड्ढेनुमा कीचड़ से भरे उक्त सड़क के पास जुटे. कुछ लोगों ने धान का बिचड़ा लाया और सामूहिक रूप से सड़क के कीचड़ में धान की रोपनी कर दी. गांव के लोगों का कहना हैं कि कोई सुधि लेने वाला नहीं हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel