Motihari: पताही. प्रखंड के बखरी गांव के वार्ड नंबर एक में मुख्य पथ पर जलजमाव की समस्या से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को ढाका-पताही पथ को जाम कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जला कर सड़क को अवरूद्ध कर दिया, जिससे घंटों यातायात बाधित रहा. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि बखरी से टोला के तरफ जाने वाली सड़क में कई दिनों से जलजमाव की स्थिति बनी हुयी है, जिससे आमजनों को आने-जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. लेकिन इसको लेकर अब तक कोई ठोस पहल नही हो रहा है .सूचना पर सीओ नाजनी अकरम, पताही थानाध्यक्ष विनीत कुमार, आरओ अनिल कुमार पहुंच लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम समाप्त करवाया, जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका. सीओ ने बताया कि जल निकासी कर नाला का सफाई करा जल्द समुचित व्यवस्था किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है