मोतिहारी . बिहार ग्रैपलिंग कुश्ती संघ के तत्वावधान में शनिवार को खेल भवन में आयोजित 5वीं राज्य कैडेट व सब-जूनियर ग्रैपलिंग कुश्ती चयन प्रतियोगिता (बालक एवं बालिका वर्ग)में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा. शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन 26 से 29 जुलाई तक छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित राष्ट्रीय कैडेट एवं सब-जूनियर ग्रैपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा.मौजूद अतिथियों ने खिलाड़ियों की हौसला अफजायी की और इसे जज्बे के साथ आगे खेलने के लिए प्रेरित किया. मौके पर अमरेंद्र कुमार सिंह रवि भूषण पाण्डेय, बिहार ग्रैपलिंग कुश्ती संघ के महासचिव गौरी शंकर,अरुण कुमार सिंह, बिनोद कुमार जायसवाल , अरुण कुमार सिंह ,रमेश कुमार उर्फ भोलाजी दीपक सिंह कश्यप वीरेश कुमार,माही निशा रानी, धीरा गुप्ता, रवीश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है