Motihari: मधुबन. उच्च विद्यालय में हो रहे मशाल खेल का तीसरा और अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों के बीच अंतिम दिन के खेल के बाद विधायक राणा रणधीर के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया. विधायक राणा रणधीर ने कहा कि खेल शारिरिक व मानसिक विकास होता है. सरकार खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिये लगातार काम कर रही है, तीसरे दिन बच्चियों का दिन था जिसमें प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय का दबदबा रहा. प्रोजेक्ट गर्ल हाईस्कूल की छात्राओं ने शानदार कबड्डी खेलते हुए अंडर 16 में मेजबान उच्च विद्यालय मधुबन को 20 के मुकाबले 26 पॉइंट से पराजित किया. वही प्रोजेक्ट गर्ल ही अंडर 14 कबड्डी की टीम ने मधुबन मध्य विद्यालय बालक की बालिका टीम को 18 के मुकाबले 25 पॉइंट से हराकर चैम्पियन बनी.अध्यक्षता प्रभारी सीमा कुमारी ने किया.वही संचालन डॉ राकेश कुमार सिंह ने किया.मौके पर शिक्षक अशोक कुमार,अरुण यादव, शिवशंकर साह,संतोष कुमार,भारती कुमारी,अजय कुमार,नीतीश मिश्रा,स्वीटी सिंह,मोहमद सोहैल,अचला रानी,पूजा सिंह,कृष्ण कुमार चौधरी संतोष कुमार,सुप्रिया, मनीषा मृदुला, स्मिता,नूतन,शिवानी,संत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है