23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: 31 मई से 03 जुलाई तक होमगार्ड अभ्यर्थियों की ली जाएगी शारीरिक दक्षता परीक्षा

पूर्वी चंपारणमें गृह रक्षकों के कुल 474 पदों पर नामांकन के लिए 31 में 2025 से 3 जुलाई 2025 तक उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा ली जाएगी.

Motihari: वरीय संवाददाता, मोतिहारी . पूर्वी चंपारणमें गृह रक्षकों के कुल 474 पदों पर नामांकन के लिए 31 में 2025 से 3 जुलाई 2025 तक उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा ली जाएगी.इसको लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में गुरुवार को पुलिस लाइन के मैदान में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवं सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया , सभी पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन पूरी पारदर्शिता और मुस्तैदी के साथ करेंगे.जिलाधिकारी सौरव जोरवाल ने कहा कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होकर टीम भावना से कार्य करेंगे. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

बताया कि कुल 29505 अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में भाग लेंगे जिसमें 24579 पुरुष तथा 4925 महिला उम्मीदवार हैं। जांच परीक्षा 31 मई से शुरू हो रही है. 31 मई को पहले दिन कुल 700 एवं उसके पश्चात प्रतिदिन 1400 अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षा लिया जाएगा. इसके लिए प्रतिभागी सबसे पहले गांधी मैदान में लुंबिनी भवन के सामने बनाए गए प्रवेश द्वार से प्रवेश करेंगे और वहां बनाए गए पंजीकरण काउंटर पर अपना पंजीकरण कराएंग. उसके पश्चात पदाधिकारी की टीम के साथ उन्हें पुलिस लाइन के मैदान में ले जाया जाएगा जहां पर उनका फिजिकल टेस्ट होना है. गांधी मैदान के प्रवेश के समय ही उनका एडमिट कार्ड एवं फोटो युक्त कोई पहचान पत्र के आधार पर पहचान चिन्ह का मिलान कर उन्हें गांधी मैदान में रजिस्ट्रेशन के लिए प्रवेश दिया जाएगा. वहीं पर उनका बायोमेट्रिक जांच भी किया जाएगा। अभ्यर्थी 4:00 बजे सुबह से गांधी मैदान में प्रवेश करेंगे.

पुलिस लाइन के मैदान में जब उनका फिजिकल टेस्ट होगा उसमें सबसे पहले दौड़ का आयोजन होगा जिसमें 1600 मीटर की दूरी 6 मिनट के अंदर तय करनी है. इसके पश्चात लंबी कूद, ऊंची कूद एवं गोला थ्रो का परीक्षण किया जाएगा. सफल अभ्यर्थियों का वहीं पर मेडिकल जांच भी की जाएगी. पुलिस लाइन के मैदान में पेयजल एवं चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बिना पहचान पत्र के कोई भी व्यक्ति पुलिस लाइन के मैदान में प्रवेश नहीं करेगा.

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया की विधि व्यवस्था को लेकर सभी चिन्हित स्थलों पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनिधि की गई है. सभी लोग डेडीकेशन और कमिटमेंट के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेंगे.

संयुक्त ब्रीफिंग को नगर आयुक्त सौरव सुमन यादव,उप विकास आयुक्त डा. प्रदीप कुमार, अपर समाहर्ता आपदा एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा भी संबोधित किया गया.

होमगार्ड बहाली प्रक्रिया को ले मैदान तैयार, कल से होगा फिजिकल टेस्ट

मोतिहारी. होम गार्ड भर्ती प्रक्रिया की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 31 मई से दौड़ प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी. कुल 29 हजार 505 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिसमें 24 हजार 579 पुरुष और 4 हजार 926 महिलाएं शामिल हैं. यहां एक ट्रांसजेंडर ने भी आवेदन किया है. 24 जून तक केवल पुरुष अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता की जांच की जायेगी. इसके बाद 25 जूनसे महिला अभ्यर्थियों के लिए टेस्ट शुरू होगा, जो 3 जुलाई तक चलेगा. प्रथम दिन 700 फिर उसके बाद प्रतिदिन करीब 1400 पुरुष अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट होना है. जबकि महिला अभ्यथियों का 600 प्रति दिन और अंतिम दिन 726 महिला अभ्यथिर्यों की फिजिकल टेस्ट शहर के पुलिस केन्द्र में होगा. होमगार्ड के जिला समादेष्टा तृप्ति सिंह ने बताया कि होमगार्ड भर्ती को लेकर फिजिकल टेस्ट का शेड्यूल जारी किया गया है. शारीरिक जांच की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और नियमों के अनुसार होगी. डीएम सौरभ जोरवाल के नेतृत्व में पूरी टीम अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है.

दौड़ और हाइट माप से होगी शुरुआतहोमगार्ड की बहाली की प्रक्रिया दौड़ से ही शुरू होगी. इसमें पुरुष अभ्यर्थियों को छह मिनट में 1600 मीटर के द्वारा पूरी करनी है. वहीं महिला अभ्यर्थियों को 5 मिनट में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. इस दौड़ के बाद हाइट की माप की जायेगी. इसमें सभी जिलों में पुरुष अभ्यर्थियाें की ऊंचाई 162.56 होनी चाहिए. वहीं सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए 153 सेंटीमीटर हाइट होना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel