26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: पीपराकोठी भाया मोतिहारी-रक्सौल फोरलेन निर्माण जल्द

भारत-नेपाल राजमार्ग के रूप में चर्चित पीपराकोठी भाया मोतिहारी-रक्सौल फोरलेन निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा.

Motihari:मोतिहारी. भारत-नेपाल राजमार्ग के रूप में चर्चित पीपराकोठी भाया मोतिहारी-रक्सौल फोरलेन निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा. इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया गया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रस्तावित परियाेजना के स्वीकृति में तेजी लाने का निर्देश विभागीय मंत्री नीतिन नवीन ने दिया है. इसमें सहयोग के लिए केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया गया है. यहां बता दें कि फोरलेन बन जाने से अंतराष्ट्रीय शहर रक्सौल से नेपाल मालवाहक वाहनों के साथ पर्यटकों के आने-जाने में काफी सुविधा मिलेगी. पिपराकोठी से भाया मोतिहारी-रक्सौल सीधे गोरखपुर, लखनऊ, दिल्ली और पीपराकोठी से मुजफ्फरपुर-सिलीगुढ़ी को जोड़ती है. वर्तमान में जो सड़क है वह फ्लैन के अलावा टू लेन है. विभाग का मानना है कि फोरलेन बन जाने से वाहनों के आवागमन में सुविधा होगी. बताया गया है कि 39 हजार 600 करोड़ की लागत से बनने वाला रक्सौल-हल्दिया सिक्स लेन ग्रिन फिल्ड एक्सप्रेसवे बिहार-झारखंड के बीच रोड कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा. वर्तमान में हल्दिया यात्रा करने में करीब 20 घंटे का समय लगता है. एक्सप्रेसवे निर्माण से 50 प्रतिशत समय की बचत होगी. इसके साथ बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल के विकास को नयी दिशा मिलेगी. यह एक्सप्रेसवे बिहार के आठ जिलों पूर्वी चंपारण, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय, लखीसराय, मुंगेर व बांका से होकर गुजरेगा. यह एक्सप्रेसवे नेपाल को भी हल्दिया बंदरगाह तक बेहतर क्नेक्विटी प्रदान करेगा. वर्तमान में पीपराकोठी-रक्सौल फोरलेन बन जाने से बेहतर सुविधा मिलेगी. बेतिया, अरेराज, पटना हाइस्पीड कोरिडोर मोतिहारी. बेतिया, अरेराज, पटना हाइस्पीड कोरिडोर (रा उ प संख्या 139 डब्लू) गंडक नदी पर वृहत पुल सहित नवघोषित एनएच 727 एए का निर्माण वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के बाहर से 727 पुर्नसंगरेखन एनएच 727 के बगहा से बेतिया पथांश के फोरलेन के निर्माण, बेतिया रेलवे स्टेशन के निकट फ्लाइओवर के निर्माण की विस्तृत समीक्षा की गयी है. एनएच 727 के मार्गरेखन पर बेतिया में एक अतिरिक्त बाइपास अथवा एलेवेटेड सड़क निर्माण हेतु क्षेत्रीय पदाधिकारी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय पटना को दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel