Motihari: मोतिहारी. इस्ट चंपारण लायंस क्लब की ओर से शुक्रवार को प्रसिद्ध उपन्यासकार जॉर्ज ऑरवेल की जन्मस्थली पर स्वच्छता सह पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया. इस स्वच्छता कार्यक्रम में चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, रोटरी लेक टाउन, भारत स्काउट एंड गाइड, ग्रीन एंड क्लीन संस्था, हिंदी बाजार व्यावसायिक संघ, जानपुल व्यवसायी संघ के पदाधिकारी समेत दर्जनों की संख्या में समाजसेवी शामिल हुए. अभियान में शामिल सभी लोगों ने जॉर्ज ऑरवेल की जन्मस्थली की दुर्दशा पर चिंता जताई. साथ ही प्रशासन से इस स्थल के जीर्णोद्धार की मांग की. अभियान में शामिल लोगों ने शहर के ज्ञानबाबु चौक के समीप सत्याग्रह पार्क स्थित प्रसिद्ध उपन्यासकार जॉर्ज ऑरवेल की जन्मस्थली व आसपास की साफ-सफाई की. मौके पर मौजूद लोगों ने यहां गंदगी नहीं फैलाने का संकल्प भी लिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से ईस्ट चंपारण लायंस क्लब के अध्यक्ष अशोक जायसवाल, सचिव सच्चिदानंद पटेल, रीजन चेयरमैन अमित सेन, पीआरओ सुजीत कुमार सिंह, मनोज जायसवाल, जितेंद्र कुमार ज्वेलर्स, निलेश रंजन, सुधीर कुमार गुप्ता, अनिल कुमार वर्मा, संजीव कुमार, सोनल सरस्वती, रोटरी लेक टाउन के अध्यक्ष राजीव कुमार राजू, देवप्रिय मुखर्जी, गौरव कुमार तिवारी,अमरेंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार टुना, अजय कुमार, एम एस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ अरुण कुमार मिश्रा सहित अनेक समाजसेवी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है