Motihari: मोतिहारी. महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय में स्थापित ”एक पेड़ मां के नाम” इकाई तथा छात्र कल्याण अधिष्ठाता के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार काे पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम के संरक्षक कुलपति प्रो संजय श्रीवास्तव ने पौधरोपण कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए बधाई दी.छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो आर्तत्राण पाल ने कहा कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता फैलाना है. पौधरोपण कार्यक्रम में अमलतास, गोलमोहर, कदम्ब, लीची, जामुन, तेज पत्ता, नींबू, आम, आंवला आदि के पौधे लगाए गए. विश्वविद्यालयों में पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान छात्रों को पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी दी जाती है, जिससे वे पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझ सकें. चाणक्य परिसर के निदेशक प्रो आर्तत्राण पाल ने पौधरोपण कार्यक्रम के लाभ को रेखांकित करते हुए कहा कि यह पर्यावरण को संरक्षित करने में मदद करता है और वायु प्रदूषण को कम करता है. ऐसे कार्यक्रमों में छात्रों की भागीदारी भी महत्वपूर्ण होती है. कार्यक्रम में ”एक पेड़ मां के नाम” के नोडल अधिकारी डॉ बबलू पाल तथा छात्र कल्याण अधिष्ठाता के सदस्य डॉ श्याम कुमार झा, डॉ सुब्रत रॉय, डॉ शतरुद्र प्रकाश, डॉ कैलाश प्रधान, डॉ मधु पटेल , डॉ श्याम नंदन, डॉ गोविंद प्रसाद वर्मा, डॉ अनुपम कुमार वर्मा, डॉ उमेश पात्रा, डॉ विमलेश कुमार सिंह, डॉ सुजीत चौधरी, डॉ अभय विक्रम सिंह, डॉ जुगल किशोर दधीचि व अन्य शिक्षक आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है