मोतिहारी. शहर के नेहरू स्टेडियम में शुक्रवार को हुई 16वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार जीत दर्ज की और अपनी खेल प्रतिभा से सबों का मन मोह लिया. मैच से पहले खेल का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार व वरिष्ठ चिकित्सक. आशुतोष शरण ने संयुक्त रूप से किया.
1500 मीटर बालक वर्ग:
प्रथम – विवेक कुमार (सुगौली)द्वितीय – अंकित कुमार (केसरिया)
तृतीय – मधुसूदन (घोड़ासहन)
विजेताओं को पुरस्कार जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिया.
100 मीटर (20 वर्ष से अधिक, पुरुष):
अविनाश राम (प्रथम), गोलू (द्वितीय), राहुल (तृतीय)डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है