21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihri : पीएम मोदी ने बाबा साहेब से जुड़े पांच स्थानों को किया विकसित

नगर भवन में शुक्रवार को बाबा साहब भीमराव अ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

Motihri : मोतिहारी. नगर भवन में शुक्रवार को बाबा साहब भीमराव अ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री बिहार सरकार जीवेश मिश्र और सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह उपस्थित थे. सांसद राधामोहन सिंह ने सम्मान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 1990 में भाजपा समर्थित सरकार ने बाबा साहेब को भारत रत्न से सम्मानित किया. उसी वर्ष अलट बिहारी बापजेयी के प्रयासों से संसद भवन में बाबा साहेब का चित्र स्थापित किया गया था. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब से जुड़े पांच प्रमुख स्थलों को विकसित किया, जिन्हें पंचतीर्थ कहा गया. पांच तीर्थ में जन्म भूमि, चैत्य भूमि, शिक्षा भूमि, दीक्षा भूमि व महापरिनिर्वाण भूमि. लंदन स्थित बाबा साहेब के निवास को भाजपा ने खरीद उसे स्मारक में परिवर्तित किया. कहा कि पीएम मोदी ने बाबा साहेब के 125 वीं जयंती पर 120 देशों में कार्यक्रम आयोजित कर सामाजिक न्याय और समानत में उनके योगदान को वैश्विक मंच प्रस्तूत किया. वहीं नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि भाजपा सरकार ने 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में घोषित कर बाबा साहेब के संविधान निर्माण में योगदान को राष्ट्रीय स्मृति में स्थान दिया. उनके नाम पर भीम एप लॉन्च किया गया, जिससे डिजिटल भुगतान और आर्थिक समावेशन केा बढ़ावा मिला. कहा कि दिल्ली के 26, अलीपुर रोड पर डॉ आंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया. मुम्बई में डा अम्बेडकर की भव्य प्रतिमा निर्माण की पहल भाजपा सरकार ने की, जो उनके सामाजिक समानता के संदेश का प्रतीक है. कहा कि डा अम्बेडकर के लेखन कार्य को डिजिटाइज कर लोगों तक पहुंचाने का कार्य भी भाजपा द्वारा किया जा रहा है. कार्यक्रम में मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel