25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई को आयेंगे मोतिहारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई को मोतिहारी आयेंगे. शहर के गांधी मैदान में आयोजित चुनावी सभा में पूर्वी चंपारण के एनडीए प्रत्याशी राधामोहन सिंह के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे.

मोतिहारी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई को मोतिहारी आयेंगे. शहर के गांधी मैदान में आयोजित चुनावी सभा में पूर्वी चंपारण के एनडीए प्रत्याशी राधामोहन सिंह के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे. उनके कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है. सभा स्थल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किये गये हैं.गांधी मैदान को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और कड़ी पहरेदारी की जा रही है. लगातार जिला व पुलिस प्रशासन विधि-व्यवस्था को ले सभी बिन्दुओं की समीक्षा कर रहा है. कार्यक्रम को ले गांधी मैदान के मेन गेट पर अस्थायी थाना खोलकर अन्य पांच प्रवेश द्वार पर पुलिस सख्त पहरेदारी कर रही है. सभा को लेकर बाहर से आये करीब सौ से ज्यादा मजदूर टेंट लगाने के लिए दिन रात युद्धस्तर पर कार्य कर रहे है. सुरक्षा को लेकर इन मजदूरों को पास निर्गत किया गया है.साथ ही अस्थायी थाना में सभी का नाम, पता व मोबाइल नंबर अंकित किया गया है,जिसकी माॅनीटरिग विशेष रूप से प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारी कर रहे है. प्रतिदिन गांधी मैदान में मार्निग वाॅक पर जाने वालो को रोक दिया गया है. गांधी मैदान के सभी द्वार की निगरानी पुलिस जवानों के अलावा बाइकर्स टीम कर रही है. सुरक्षा को लेकर भारत-नेपाल के रक्सौल बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. नेपाल की ओर से भारतीय सीमा पर प्रवेश करने वाले लोगो की एसएसबी व पुलिस सघन चेकिंग कर रही है. इसके साथ नेपाल से जुड़ी सभी बॉर्डर व संवेदनशील स्थानों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि पीएम की सभा को ले हर स्तर से चौकसी बरती जा रही है. सुरक्षा को लेकर प्रोटोकाॅल का पूरा ध्यान रखा गया है. अबतक प्रधानमंत्री का जिला में तीसरा कार्यक्रम

पीएम के रूप में श्री मोदी का यह तीसरा कार्यक्रम मोतिहारी में होगा. प्रधानमंत्री बनने के बाद वर्ष-2018 के अप्रैल माह में आयोजित चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष समारोह के समापन के अवसर पर आये थे.उसके बाद नवंबर-2020 में गांधी मैदान में ही एक सभा को संबोधित किया था. उसके बाद फिर यह तीसरा कार्यक्रम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel