26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: 18 जुलाई को मोतिहारी आयेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी आयेंगे. उनके कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज कर दी गयी है. शहर के गांधी मैदान में सभा होगी.

Motihari: माेतिहारी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी आयेंगे. उनके कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज कर दी गयी है. शहर के गांधी मैदान में सभा होगी. ये जानकारी बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी. वे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा के साथ मोतिहारी पहुंचे थे. प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद गांधी मैदान कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया. उनके साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह के अलावा जिले के विधायक व एनडीए के नेता मौजूद थे. उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. कई बड़े सौगात भी प्रधानमंत्री अपने इस कर्यक्रम के दौरान देंगे. मौके पर बिहार सरकार के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, डीजीपी विनय कुमार, डीएम सौरव जोड़वाल, एसपी स्वर्ण प्रभात, नगर आयुक्त सौराव सुमन यादव सहित कई अधिकारी बैठक व निरीक्षण में मौजूद रहे. बैठक के दौरान सुरक्षा सहित कई बिन्दुओं पर विचार विमर्श हुआ . प्रधानमंत्री का बिहार पर रहा है विशेष ध्यान- संजय झा जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद संजय झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बिहार पर शुरू से ही ध्यान रहा है. 2024 से दाेनों बजट में बिहार पर प्रधानमंत्री का विशेष ध्यान रहा. कहा कि स्पेशल पैकेज बिहार को प्रधानमंत्री ने दिया. 60 हजार करोड़ से ज्यादा रुपये केन्द्र सरकार ने बिहार को दिया. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.उम्मीद है कि प्रधानमंत्री एक बार विशेष सौगात यहां के कार्यक्रम में देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel