26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: पीएम अमृत भारत एक्सप्रेसस को आज मोतिहारी से करेंगे रवाना

बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार के बीच 05599 अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन आज से होगा. पीएम नरेंद्र मोदी गांधी मैदान सभा स्थल से वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर अमृत भारत को रवाना करेंगे.

Motihari: मोतिहारी.बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार के बीच 05599 अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन आज से होगा. पीएम नरेंद्र मोदी गांधी मैदान सभा स्थल से वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर अमृत भारत को रवाना करेंगे. इस दौरान बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से अमृत भारत को समस्तीपुर एडीआरएम आलोक कुमार के देखरेख में आनंद विहार के लिए रवाना किया जायेगा. रेल अधिकारियों की माने तो अमृत भारत ट्रेन शुक्रवार सुबह तक बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पहुंचेगी. इधर अमृत भारत के परिचालन को लेकर रेलवे के स्तर से जारी शेड्यूल के मुताबिक दिन के 11.45 बजे 22 बॉगी लेकर अमृत भारत बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से अगले गंतव्य के लिए रवाना होगी. बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार के बीच अमृत भारत का 16 विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव होगा. मोतिहारी से खुलकर अमृत भारत सुगौली 12.05 बजे, बेतिया 12.30 बजे, नरकटियागंज 1.25 बजे, हरिनगर 1.50 बजे, बगहा 02.25 बजे पहुंचेगी. गोरखपुर में छह बजे और आनंद विहार रात के 10 बजे पहुंचेगी. बता दें कि सप्तक्रांति के बाद दूसरी बड़ी ट्रेन होगी दिल्ली जाने वाली. नयी ट्रेन अमृत भारत मोतिहारी से दिल्ली के लिए मिलने पर लोगों ने प्रसन्नता व्यकत की है. कहा है कि सप्तक्रांति के तर्ज पर एक और ट्रेन की मांग मोतिहारी वासियों की लंबे समय से थी. जो पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह के प्रयास से संभव हो पाया है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel