26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: चंपारण में ऐतिहासिक होगी पीएम की जनसभा: सतीश चंद्र दुबे

पीएम नरेंद्र मोदी के मोतिहारी आगमन को लेकर बुधवार को सर्किट हाउस में केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से कही.

Motihari: मोतिहारी. पीएम नरेंद्र मोदी के मोतिहारी आगमन को लेकर बुधवार को सर्किट हाउस में केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से कही. 18 जुलाई को आयोजित होने वाली ऐतिहासिक जनसभा में चंपारणवासियों से भारी संख्या में शामिल होने की अपील की. इस दौरान मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चंपारण आगमन एक गौरव का क्षण होगा. कहा कि पीएम के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ अन्य भी मौजूद रहेंगे. मंत्री ने कहा कि चंपारण की यह धरती ऐतिहासिक है . उन्होंने कहा कि “पीएम के विकास कार्यों को गली-गली तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी है. यह जनसभा ऐतिहासिक होगा. वहीं सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा में लाखों लोग जुटेंगे. उनके अनुसार बारिश की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ऐसी व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को कोई परेशानी बारिश से न हो. उन्होंने आगे कहा कि “गांधी जी ने देश को आज़ादी दिलाई और दूसरे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने आपातकाल से मुक्ति दिलायी. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आत्मनिर्भर और विकसित भारत की ओर ले जा रहे है. मौके पर जिलाध्यक्ष पवन राज, प्रकाश अस्थाना, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद, साजिद राजा, संजीव कुमार सिंह, विजय कुमार उर्फ टिंकू श्रीवास्तव सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel