22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari:सृजनोत्सव कार्यक्रम में कवि सह पत्रकार योगेंद्र हुए सम्मानित

शहर के राजेंद्र नगर भवन में रोशनाई फाउंडेशन और अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में सृजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

Motihari: मोतिहारी. शहर के राजेंद्र नगर भवन में रोशनाई फाउंडेशन और अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में सृजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ. चंपारण के वरिष्ठ कवि एवं पत्रकार योगेंद्र नाथ शर्मा की काव्य कृति ””””””””धूप के धब्बे”””””””” का विमोचन हुआ. डॉ ब्रजभूषण मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो०रवींद्र कुमार रवि, प्रो० अरुण कुमार, डॉ हरीन्द्र हिमकर, प्रो. संत साह सहित अनेक विद्वान थे. मंच संचालन प्रो. अरुण कुमार ने किया. प्रथम सत्र में कवि योगेन्द्र नाथ शर्मा को सम्मानित किया गया. वहीं राजीव-सरयू साहित्य सम्मान भी दिया गया.दूसरे सत्र में भोजपुरी के संवैधानिक मान्यता, संघर्ष, उसकी समस्या और समाधान पर विमर्श का था. इस सत्र की अध्यक्षता डॉ बृजभूषण मिश्र ने की और मंच संचालन गुलरेज शहजाद ने किया. कवि सम्मेलन में प्रो. रवींद्र कुमार रवि, नेपाल से आए कवि आमोद गुप्ता, विजय गुप्ता और स्मिता पटेल, बेतिया से आए कवि अरुण गोपाल, ज्ञानेश्वर गुंजन,जय किशोर जय और मोतिहारी से मिथिलेश घायल, धनुषधारी कुशवाहा, डॉ० मधुबाला सिन्हा, कलीमुल्लाह कलीम, कौशल मोहब्बतपुरी सहित अनेक कवियों ने काव्य पाठ किया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel