Motihari: मोतिहारी. प्रभात खबर का विराट हास्य कवि सम्मेलन गुरुवार की शाम 6.00 बजे से मोतिहारी शहर के राजाबाजार कचहरी पथ स्थित बापू ऑडिटोरियम में होगा. सम्मेलन की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सम्मेलन को ले जिलेवासियों में खास उत्साह है और शहर के अलावा गांवों व प्रखंडों से बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे. प्रवेश पूरी तरह से निशुल्क है,जिसके कारण अधिक भीड़ होगी.जिले के अलग अलग क्षेत्रों से लोग फोन कर सम्मेलन के बारे में जानकारी ले रहे हैं.
भीड़ होना भी स्वभाविक है. देश के नामचीन कवियों को सुनने का मौका मिलेगा. भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई स्तर से तैयारी की गयी है. व्यवस्थित तरीके से श्रोता ऑडिटोरियम में कवियों की सुनेंगे और आनंद के सागर में गोता लगायेंगे. आप सभी को हंसाने और गुदगुदाने के साथ अपने व्यंग्य वाण से आपको घायल करने के लिये हास्य कवि दिनेश बावरा, शंभु शिखर, पद्मिनी शर्मा और अशोक चारण पधार रहे हैं. हास्य और व्यंग्य के ये चारों कवि आपके तनाव को दूर कर कुछ घंटों के लिये हास्य की रसधार में बहा ले जायेंगे. कवियों के व्यंग्य वाण से आप आहत नहीं होंगे, बल्कि उनके मूल भाव आपको सोचने पर भी मजबूर करेंगे. कार्यक्रम शाम छह बजे से शुरू होगा. आप इस कार्यक्रम में शिरकत कर हास्य रस में खुद को सराबाेर करें. हास्य कवि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रभात खबर के साथ-साथ मुख्य प्रायोजक भी भरपूर सहयोग कर रहे हैं. प्रवेश नि:शुल्क है.कवि सम्मेलन के हमारे प्रायोजक
पांडेय वाटिका होटल एंड वैकेट हॉल योगेन्द्र नगर लौरिया अरेराज ,माउंट लिट्रा जी स्कूल भरौलिया,वात्सल्य आईभीएफ सदर अस्पताल पथ,यमुना प्रसाद कृष्णा कुमार ज्वलर्स मेनरोड, मेयर प्रिती कुमारी देवा गुप्ता, रामजी प्रसाद जितेन्द्र प्रसाद ज्वेलर्स मेन रोड,शरण नर्सिंग होम शरण कंपलेक्स डॉ. निखिल शरण ,यमुना सीकारिया संस्थापक मोदी मेमोंटो,मोतीझील ऑटोमोबाइल चन्द्रहिया ,सेट्रल हॉस्पटल तुरकौलिया,न्यू लाइफ हॉस्पीटल रंजीत मार्केट कोटवा ,द अमीरी लाल कैफे वीके गार्डेन बंजरिया, वार्ड 39 नगर पार्षद रिंकु रानी, लक्ष्मीनारायण औषधालय चम्पापुर पताही मोतिहारी छतौनी, रितज कुमार गुप्ता पंसस वीर छपरा, मुखिया हेमंत कुमार वीर छपरा. दिग्विजय कुमार समाज सेवी हरसिद्धि व आवासीय वाईएस होटल सह वैष्णवी फर्नीचर राजा बाजार मोतिहारी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है