Motihari: मोतिहारी. लायंस क्लब ऑफ मोतिहारी कपल के सौजन्य से पुलिस-पब्लिक लाइब्रेरी का निर्माण कराया गया . यह लाइब्रेरी मोतिहारी नगर के महिला थाना कैंपस में बनाया गया है, जो आम नागरिकों एवं प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए होगा. इसमें एसी की सुविधा, कंप्यूटर की सुविधा, बैठकर पढ़ने की सुविधा, स्वच्छ बाथरूम की सुविधा, सीसीटीवी कैमरे और डेली अखबार की सुविधा दी गई है. यह सुविधा 24×7 निःशुल्क प्रदान किया जाएगा. लायंस क्लब ऑफ मोतिहारी कपल और मोतीहारी पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में यह सराहनीय कार्य आज संपन्न हुआ जिसका उद्घाटन मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने किया हुआ. मौके पर आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डा. आशुतोष शरण,साइबर डीएसपी अभिनव परासर, चंदू मिश्रा मनीष राज सहित कई लोग शामिल थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है