Motihari : मोतिहारी .अंतरराजीय साइबर फ्रॉड गिरोह के सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी एवं बैंक अकाउंट की जांच पड़ताल के लिए बुधवार को साइबर पुलिस राजस्थान पहुंच गयी. टीम गिरफ्तार एसएसबी 74वीं बटालियन के जवान पंकज कुमार पांडेय के स्टेट बैंक अकाउंट पर राजस्थान के जयपुर में दर्ज शिकायतों की जांच करेगी. उसके बाद टीम केरल जायेगी और इस मामले से जुड़े बिन्दुओं पर सघन जांच करेगी. दोनों राज्यों की पुलिस ने अकाउंट से साइबर ठगी की शिकायत मोतिहारी साइबर पुलिस से की थी. शिकायत के आधार पर साइबर थाना की पुलिस सक्रिय हुई और पंकज कुमार के खाते में आये लाखों रुपये की जांच पड़ताल शुरू कर दी. इसी क्रम में मोतिहारी साइबर पुलिस दिल्ली भी जाएगी जहां गिरोह के सक्रीय सदस्य आयुष्र,यश व अंश के यहां छीपे होने की सूचना है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने यश पर 20 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है. मोतिहारी के साइबर गिरोह के बॉस के टीम में लग-भग दो सौ पचास सदस्य हैं. इन में 50 को चिन्हित किया गया है जिनमें आठ की गिरफ्तारी हो चुकी है. इधर साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि मोतिहारी से पांच सदस्यीय टीम बॉस गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए वहां पहुंच गयी है.खातों की जांच करेगी.साथ ही अभियक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है