26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: फरार आरोपियों के घरों पर हथौड़ा-खंती लेकर पहुंची पुलिस, कुर्की के डर से 15 ने आत्मसमर्पण

पुलिस ने फरार आरोपियों के घरों पर गुरुवार को कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की.

Motihari: मोतिहारी . पुलिस ने फरार आरोपियों के घरों पर गुरुवार को कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. 52 थानों की पुलिस एक साथ अपने-अपने इलाके में दलबल के साथ खंती-हथौड़ा लेकर निकली, जिसके बाद कई आरोपियों ने कुर्की की कार्रवाई के डर से आत्म समर्पण कर दिया, जबकि कानून कुछ आरोपियों के घरों पर पुलिस ने कानून का हथौड़ा चलाया.पुलिस ने कानून का सम्मान नहीं करने वाले आरोपियों के घरों का चौखट, खिड़की व दरवाजा तो उखाड़ा ही, उनके घरों में रखे सामानों को भी जब्त कर लिया. पुलिस ने यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि विभिन्न कांडों में वर्षों से फरार चल रहे आरोपियों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया गया था. पहले उनके घर इस्तिहार चिपकाया गया. उसके बाद कुर्की की कार्र्वाई की गयी.उन्होंने बताया कि गुरुवार को अभियान चला एक सौ के करीब कुर्की का निष्पादन किया गया. जिसमे कुर्की की डर से 15 आरोपियों ने आत्मसमर्पण किया. छह अभियुक्त गिरफ्तार किये गये. वहीं 46 आरोपियों के घरों पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी. वहीं 33 आरोपियों ने जमानत का कागजात दिखाया. बताया कि नगर पुलिस ने दो, छतौनी एक, बंजरिया चार, तुरकौलिया में पांच, सुगौली छह, मुफस्सिल 11, कोटवा तीन, लखौरा एक, पीपरकोठी दो, रक्सौल चार, छौड़ादानो चार, आदापुर एक, रामगढवा तीन, पलनवा दो, चकिया दो, पीपरा चार, केसरिया पुलिस ने दो कुर्की का निष्पादन किया गया. अभियान अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कुर्की के भय से सबसे अधिक पांच अभियुक्तों ने आत्म समर्पण किया है. जबकि, नगर में एक , लखौरा में एक, रामगढ़वा में एक, पलनवा में एक, पिपरा में एक, मधुबन में दो, पताही में एक, हरसिद्धि व संग्रामपुर में 1-1 अभियुक्तों ने आत्मसमर्पण किया. एक सप्ताह तक महाअभियान, पांच सौ कुर्की के निष्पादन का है लक्ष्य एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि कुर्की महाअभियान एक सप्ताह तक चलेगा. पांच सौ कुर्की के निष्पादन का लक्ष्य रखा गया है. सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया गया है कि एक सप्ताह तक चलने वाले कुर्की महाअभियान के लक्ष्य को पूरा करे. इसमें लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel