रक्सौल . हरैया थाना की पुलिस के द्वारा छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नेपाल निर्मित शराब को बरामद किया है. थाना क्षेत्र अंतर्गत भरतमही और चंदौली गांव के बीच रास्ते से पुलिस ने 300 एमएल की 150 बोतल कुल 45 लीटर नेपाल निर्मित शराब बरामद की है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि इस मामले में एक बाइक भी जब्त की गयी है. पुलिस की गश्ती टीम को देखकर आरोपी शराब तस्कर शराब व बाइक छोड़कर नेपाल की सीमा में भाग गया. जिसके बाद शराब व बाइक को जब्त करते हुए इस मामले में एक कांड हरैया थाना में दर्ज किया गया है. साथ ही, इस मामले में फरार आरोपी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है