Motihari: चकिया. मेहसी थाना क्षेत्र में बस से कार्बाइन व मैगजीन के साथ गिरफ्तार रेजा अहमद उर्फ किट्टू उर्फ संजर अली से पुलिस की पूछताछ जारी है. गिरफ्तार कुख्यात द्वारा बेगूसराय से हथियार ला कर क्षेत्र में सप्लाई करने की स्वीकारोक्ति की भी पुलिस गहराई से जांच कर रही है. सूत्रों की मानें तो अब तक की जांच में रेजा अहमद ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं.जिसमे क्षेत्र के कई बड़े लोगों के नाम सामने आए हैं. पुलिस रेजा के मोबाइल के सीडीआर का इंतजार कर रही है. सीडीआर रिपोर्ट के आधार पर उसके द्वारा दिए गए बयानों का मिलान किया जाएगा. पुलिस इस बात की गहन पड़ताल कर रही है कि इसके पूर्व कितनी बार और कहां कहां हथियार पहुंचाए गए हैं. पुलिस अपराधी द्वारा बेगूसराय से हथियार लाए जाने की बात को भी सहजता से स्वीकार नहीं कर रही है.पुलिस सूत्रों की मानें तो पूरी बातें सीडीआर रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगी.पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के आधार पर उसके सहयोगियों की भी तलाश कर रही है. गिरफ्तार अपराधी से की गई पूछताछ में पुलिस को इसके पीछे बड़े नेटवर्क के होने की आशंका है. पुलिस इसके पीछे यूपी कनेक्शन की भी गहराई से जांच कर रही है.इस कारण पुलिस अभी कुछ भी खुलकर बताने को तैयार नहीं हैं. लेकिन आने वाले दिनों में कई गहरे राज पर्दाफाश होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है