Motihari: मोतिहारी. भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ संबंध भारतीय मजदूर संघ द्वारा मंगलवार की देर शाम को चंपारण प्रमंडल मोतिहारी के डाककर्मियों ने डाक अधीक्षक कार्यालय के समक्ष मोमबती जलाकर धरना प्रदर्शन किया, जिसमें बडी संख्या में भारतीय डाक कर्मचारी संघ वर्ग 3, पोस्टमैन एवं एमटीएस संघ और ग्रामीण डाक सेवक संघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.सभी ने 41 सूत्री लंबित मांगों के खिलाफ आवाज बुलंद किया एवं सरकार को चेतावनी दी कि अगर हमारी मांगें पुरी नहीं हुयी तो 31 जुलाई को एक दिन के लिए हड़ताल करेंगे. इनकी मुख्य मांगों में आठवें वेतन आयोग के कमेटी का गठन, सब्सिडी ऑफर के रूप में कर्मचारियों का दोहन, ग्रामीण डाक सेवकों को 10 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस, एनपीएस और यूपीएस के बदले ओपीएस लागू करने जैसी मुख्य मांगें शामिल है. धरना का नेतृत्व सचिव अनीश कुमार व अध्यक्ष जीवन शाह ने किया. मौके पर भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कुमार केशव एवं रमेश कुमार, अशोक कुमार, मनोज सहनी, राजन कुमार, अवनीश कुमार, प्रिया भूषण कुमार, अमित कुमार पांडेय, जाकिर हुसैन, राहुल कुमार, राजकिशोर सिंह, बृजकिशोर सिंह, कृष्णकांत तिवारी, ओमप्रकाश कुमार, बृजनंदन प्रसाद सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है