Motihari : मोतिहारी.आंधी – पानी के साथ शहर से लेकर गांव तक बिजली आपूर्ति रात से गुरुवार दोपहर तक प्रभावित रही. ग्रिड सूत्राें के अनुसार शहर में बेलीसराय,कोटवा,बाजार आदि फीडर के अलावे ग्रामीण क्षेत्राें में तार पर पेड़ की डाली गिरने से बिजली प्रभावित हुई. गुरुवार को शहर से लेकर ग्रमीण क्षेत्रों में अहले सुबह 4 बजे बिजली गुल हुई तो दोपहर करीब 12 बजे आयी. तब जाकर उपभोक्ताओं को राहत मिली. बलुआ ,गोपालपुर अगरवा, श्रीकृष्ण नगर, मधुबन छावनी चौकआदि के उपभोक्ताओं का कहना है कि करीब 15 दिनों से बिजली कट जा रही है. जिसके कारण बच्चों को स्कूल जाने व अन्य घरेलू कार्य करने में समस्या उत्पन्न हो रही है. इधर एसडीओ राजीव मिश्रा ने बताया कि ट्री कटिंग, पोल लगाना, तार दौड़ाना समेत कई तरह के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. इस वजह से बिजली काटने से पूर्व सूचना उपल्बध कराकर कार्य किया जाता है. इसके लिए समय लेकर बिजली काटी जाती है. तेज हवा व बारिश के मौसम में बिजली काटी जाती है क्योंकि पेड़ गिरने की संभावना अधिक रहती है. जिससे तार टूटने से अधिक खतरा बना रहता है.
12 अप्रैल को सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक बाधित रहेगी बिजली
मोतिहारी. बेलीसराय 33 केवी फीडर में 12 अप्रैल को सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगा. एसडीओ राजीव मिश्रा ने बताया कि इस फीडर के तहत आने वाले बरियारपुर(चीनी मील) लाइन, अति महत्वपूर्ण विधुत सम्पोषण कार्य हेतु बंद रहेगी. जिससे छोटा बरियारपुर, बड़ा बरियारपुर, सोना माई मंदिर, लखौरा रूट, बरकुरवा, हरियन छपरा, संबधित क्षेत्रों की आपूर्ति पूर्णत बाधित रहेगी. यहां बता दे कि इस क्षेत्र में आने वाले लोग अपने कार्यो का निपटारा उक्त समय से पूर्व कर लें.
बारिश से गेहूं की फसल पानी में डूबा
पताही . प्रखंड क्षेत्र में बुधवार के रात्रि से रुक रुक कर हो रही बारिश से कई एकड़ में लगे एवं खेत में काटकर रखे गेहूं की फसल डूब गयी है . जिससे किसान चिंतित दिख रहे हैं. प्रखंड जे देवापुर , जिहुली , पदुमकेर , गोनाही , बखरी,पताही पूर्वी एवं पश्चिमी सहित सभी पंचायतों में हो रही लगातार बारिश के पानी में सैकड़ों बीघा गेहूं के खेत में काटा फसल पानी मे डूब गया है. किसान गेहूं के फुलने से खराब होने को लेकर चिंतित दिख रहे हैं. खोरीपाकर गांव के किसान रामबाबु सिंह ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के पानी में सैकड़ों बीघा खेत मे गेहूं की फसल काटकर रखा पानी में डूब गयी है. बारिश के पानी से गेहूं की फसल खराब हो रही है. दर्जनों किसान गेहूं के फसल के खराब होने को लेकर चिंतित दिख रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है