Motihari: मोतिहारी. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में जिले के प्रतिभावान बच्चे आज सम्मानित होंगे. यह कार्यक्रम जिले के उन छात्रों को समर्पित है, जिन्होंने विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर जिले और अपने परिवार का नाम रोशन किया है. प्रतिभा सम्मान समारोह का मूल उद्देश्य शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर चुके विद्यार्थियों को सम्मानित करना और उनके आत्मविश्वास को सशक्त करना है. प्रतिभा सम्मान समारोह बंजरिया पंडात स्थित बीके गार्डेन में होगी. सुबह नौ बजे से छात्रों का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. बिहार बोर्ड, सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड के मैट्रिक (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को इस सम्मान समारोह के माध्यम से मंच प्रदान किया जायेगा. सीबीएसइ और आइसीएसइ के वे विद्यार्थी, जिन्होंने कक्षा 10वीं या 12वीं में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हैं, वे इस सम्मान के पात्र होंगे. वहीं, बिहार बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए यह मानदंड 70% या उससे अधिक अंक निर्धारित किया गया है. अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नं – 94314 28971 , 9472334699, 7991178560 पर संपर्क कर सकते हैं.
प्रतिभा सम्मान में इनकी है सहभागिता
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में एस एन एस विद्यापीठ व मधुबन सेंट्रल स्कूल एसोसिएट स्पांसर के रूप में भाग ले रहा है. वहीं को-स्पांसर के रूप में जीवन पब्लिक स्कूल, आर्य विद्यापीठ, लक्ष्मी नारायण दुबे कॉलेज व डा श्री कृष्ण सिन्हा महिला महाविद्यालय शामिल हैं. साथ ही पार्टनर के रूप में मंत्रा काेचिंग, मॉर्डन पब्लिक स्कूल, एम एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल, शांति निकेतन जुबली स्कूल, सीकरिया फार्मेसी कॉलेज, पंडित उगम पाण्डेय महाविद्यालय, श्री नारायण सिंह कॉलेज, मुंशी सिंह महाविद्यालय, राजहंस पब्लिक स्कूल, महर्षि वाल्मीकि हेल्थ एडुकेशन एंड पारा मेडिकल साईंस, कल्याणपुर के राजद विधायक मनोज कुमार यादव है
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव, चंपारण प्रक्षेत्र के डीआइजी हरकिशोर राय, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात, मेयर प्रीति कुमारी, प्रभारी कमांडेंट एसएसबी सुजीत तिवारी, प्राचार्य प्रो मृगेंद्र कुमार, प्राचार्य प्रो राजेश कुमार सिन्हा, प्राचार्य प्रो पंकज कुमार, प्राचार्य डाॅ कर्मात्मा पाण्डेय आदि उपस्थित रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है