23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : कदाचारमुक्त होगी परिचारी प्रारंभिक परीक्षा: प्रभारी डीएम

11 मई को आयोजित परिचारी प्रारंभिक परीक्षा हर हाल में कदाचार मुक्त वातावरण में कराने का निर्देश प्रभारी डीएम मुकेश कुमार सिन्हा ने अधिकारियों को दिया है.

Motihari : मोतिहारी. विज्ञान,प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार द्वारा 11 मई को आयोजित परिचारी प्रारंभिक परीक्षा हर हाल में कदाचार मुक्त वातावरण में कराने का निर्देश प्रभारी डीएम मुकेश कुमार सिन्हा ने अधिकारियों को दिया है. समाहरणालय स्थित सभा भवन में संयुक्त ब्रीफिंग करते हुए परीक्षा के मापदंडों का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दंडाधिकारियों,पुलिस पदाधिकारियों व केन्द्राधीक्षकों को दिया. बताया कि परीक्षा को ले जिले में कुल-21 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं जहां 13376 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. 18 परीक्षा केंद्र मोतिहारी में, दो परीक्षा केंद्र सुगौली एवं एक परीक्षा केंद्र तुरकौलिया में बनाये गये हैं. परीक्षा रविवार को एक पाली में 12 बजे अपराह्न से 2:00 बजे से अपराह्न तक होगी. सभी परीक्षा केंद्रो पर जैमर लगाए जाएगा एवं सभी परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक कराई जाएगी. परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 09:00 से प्रारंभ हो जाएगा. हर हाल में परीक्षार्थी 11: बजे तक परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश कर लेंगे. उसके बाद अर्थात 11:00 बजे के पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की इजाजत नहीं होगी. इस अवसर पर अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण शैलेंद्र भारती, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा यशवंत कुमार, सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं केंद्र अधीक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel