Motihari:पिपरा.पिपरा नया चौक ओवर ब्रीज के पास शिव मंदिर के पुजारी हरि गिरि (72) की चाकू गोद हत्या कर दी गयी. उसका शव शिव मंदिर परिसर में खून से लथपथ पड़ा था. गुरुवार सुबह पूजा करने पहुंचे लोगों ने खून से लथपथ पुजारी का शव देखा तो इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने विरोध कर दिया. उनका कहना था कि जबतक वरीय अधिकारी घटना स्थल पर नहीं आते, तबतक शव नहीं उठेगा. चकिया डीएसपी संतोष कुमार, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, पिपरा थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने ग्रामीण को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण उनकी एक भी बात सुनने को तैयार नहीं थे. प्रबुद्धजनों व पुलिस पदाधिकारियों के आश्वासन पर नाराज ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ. उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. चकिया डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि पुजारी हत्याकांड में बेदीबन मधुबन के राहुल सिंह व अनिल कुमार सिंह को हिरासत में लिया गया है. दोनों से पूछताछ चल रही है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. परिजनों ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि हरि गिरि शिव मंदिर के पुजारी थे. मंदिर परिसर में ही उनका आवासन था. बुधवार की रात मंदिर परिसर में खाट पर सोये थे. इस दौरान अपराधियों ने चाकू से गोद उनकी हत्या कर दी. उनके शरीर के कई हिस्सों में गहरे जख्म के निशान थे. उनका घर पिपरा के बेदीबन मधुबन चाप टोला में है. परिवार के अन्य सदस्य चाप में ही रहते हैं. उनकी हत्या की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया. परिजन भागे-दौड़े मंदिर परिसर में पहुंचे. शव देख दहाड़ मार रोने लगे. काफी प्रयास के बाद पुलिस ने शव काे कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है