तुरकौलिया. जयसिंहपुर बहुरूपिया में रविवार की अहले सुबह वृद्ध महिला की मौत मामले में एफआइआर दर्ज हुआ है. मृतका उर्मिला देवी के पति जगदीश राम के आवेदन पर पुलिस ने कर्रवाई की है. जगदीश ने बताया है कि वह दरवाजे पर दातुन कर रहा था. इसी बीच लालबाबू राम, मुन्नीलाल राम, नवनीत कुमार, सिहांसन राम, रवि कुमार, कुंदन कुमार समेत 19 नामजद लोग आए. सभी लोग जान मारने की नियत से लाठी डंडे के साथ आये और गाली-गलौज करने लगे. माना करने पर उसके सर और पैर पर वार कर दिया गया, जिससे उसका सर फट गया. उसकी पत्नी बचाने आई तो उसके शरीर पर अंधाधुंध पिटाई करने लगे. इसी बीच पत्नी के सर पर फरसा से वार किया गया, जिससे मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है