मोतिहारी. जिला माध्यमिक शिक्षक संघ भवन के सभागार में माध्यमिक विद्यालयों में पदस्थापित प्रधानाध्यापक का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बिहार माध्यमिक शिक्षक जिला शाखा पूर्वी चंपारण के जिला अध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रमंडलीय सचिव देव शंकर सिंह, गोपाल शाह प्लस टू विद्यालय के सेवानिवृत्त और राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत प्रधानाध्यापक विजय कुमार,बुनी लाल ठाकुर जिला सचिव बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा पूर्वी चंपारण ,पंकज कुमार वर्मा तिरहुत प्रमंडल के संयुक्त सचिव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन से किया गया. कार्यक्रम में पूर्वी चंपारण जिले के उच्च माध्यमिक विद्यालयों के पदस्थापित कई प्रधानाध्यापक उपस्थित उपस्थित हुए. मौके पर जीवेश कुमार सिंह राजीव कुमार झा, रंजीत कुमार अमित कुमार , चितरंजन कुमार, रोहित केवट, मोहम्मद अजीबुल्लाह ,राजू नंदन प्रसाद , जावेद अख्तर खान ,कुंदन कुमार पारुल , अनुराधा कुमारी ,किरण कुमारी, मोहम्मद नेयाज अहमद, मृत्युंजय सिंह ,मो जियाउद्दीन,रामाशीष राम ,कुलेंद्र बैठा, विनय पांडे, सैकड़ों शिक्षक उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है