Motihari: सिकरहना. भारतमाला परियोजना के अंतर्गत सड़क निर्माण का कार्य तो प्रगति पर है लेकिन पकड़ीदयाल, चिरैया एवं ढाका अंचल के किसानों की समस्या जस की तस बनी हुई हैं. किसानों की अधिग्रहण की गई जमीन के दावे एवं भुगतान, एलपीसी, वास्तविक कीमत से कम मुआवजा देने, मुआवजा लंबित रहनेआदि की शिकायतें लगातार मिलती रही हैं.कई किसानों को अब तक भूमि अधिग्रहण से संबंधित विभागीय नोटिस तक प्राप्त नहीं हुए हैं. किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर शुक्रवार को एमएलसी डॉ. खालिद अनवर, आयुक्त तिरहुत प्रमंडल राजकुमार एवं जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल के साथ मोतिहारी अतिथि गृह में किसानों की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. आयुक्त एवं जिला पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से आश्वस्त किया कि जिन किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है या जिन किसानों को भूमि अधिग्रहण से संबंधित विभागीय नोटिस प्राप्त नहीं हुए हैं उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा.किसानों से अपील की गई कि वे अपने संबंधित भूमि के दस्तावेजों के साथ मुजफ्फरपुर कमिश्नर कार्यालय में संपर्क करेंगे वहां उनकी समस्याओं का शीघ्र निष्पादन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है