Motihari: मोतिहारी. जिला आवंटन के बाद जिले के करीब चार हजार शिक्षकों के स्थानांतर की प्रक्रिया शुरू हो गई है.इसके लिए विभाग द्वारा स्थानांतरित शिक्षकों के विद्यालय आवंटन को लेकर मार्गदर्शिका भी जारी की गई है.विद्यालय आवंटन को लेकर विभाग द्वारा डीइओ के लाँगिग पर शिक्षकों की सूची उपलब्ध करा दी गई है.डीइओ के द्वारा विद्यालय आवंटन का कार्य विभागीय निर्देश के आलोक में 15 जून तक की जानी है.डीइओ द्वारा विद्यालय आवंटन के बाद सूची निदेशक प्राथमिक शिक्षा के लांगिग पर जाएगी.निदेशक प्राथमिक शिक्षा के द्वारा उक्त सूची को अप्रुव करने के बाद स्थानांतरण या पदस्थापन का आदेश डीइओ अथवा संबंधित शिक्षक के लांगिंग में ई-शिक्षा कोष पर प्रदर्शित होगा.डीइओ सूची के आलोक में पदस्थापन आदेश ई-शिक्षा कोष पर अपलोड करेगे.शिक्षकों को नव पदस्थापित विद्यालय में 23 से 30 जून तक योगदान करना होगा.नए विद्यालय में योगदान की तिथि से शिक्षक अपने पुराने विद्यालय से स्वत विरमित समझे जाएगे.संबंधित शिक्षकों को निर्गत स्थानांतरण अथवा पदस्थापन आदेश के आलोक में नव पदस्थापित विद्यालय में योगदान करना अनिवार्य होगा.वैसे शिक्षक जो स्थानांतरण से संतुष्ट नहीं है वे स्थानांतरित विद्यालय में योगदान करने के उपरांत हीं डीइओ के समक्ष आवेदन कर सकते है.डीइओ ऐसे आवेदनों का निराकरण जिला स्थापना समिति के माध्यम से कराएगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है