21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: विहिप व बजरंग दल ने हिन्दुओं पर हमले के विरोध में निकाला जुलूस

विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल ने शनिवार को राष्ट्र व्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत पश्चिम बंगाल में हो रहे हिन्दुओं पर लगातार हमले के विरोध में नगर भवन मैदान से जुलूस निकाला.

Motihari: मोतिहारी. विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल ने शनिवार को राष्ट्र व्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत पश्चिम बंगाल में हो रहे हिन्दुओं पर लगातार हमले के विरोध में नगर भवन मैदान से जुलूस निकाल कर थाना हॉस्पिटल राजा बाजार होते हुए कचहरी चौक पर जाकर धरना पर बैठ गए, जहा धर्म सभा होने के बाद विहिप का प्रतिनिधि मंडल विहिप के बिहार झारखंड के विधि प्रकोष्ठ प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता के नेतृत्व में जिला उपाधयक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह, संतोष श्रीवास्तव, मुन्ना तिवारी और रक्सौल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने राष्ट्रपति के नाम डीएम की अनुपस्थिति में एसडीओ सदर को एक ज्ञापन दिया. जुलूस का नेतृत्व विहिप जिला उपाधयक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह, संतोष श्रीवास्तव व जिला मंत्री मुन्ना तिवारी कर रहे थे. वहीं धरना का संचालन जिला सेवा प्रमुख हेमनत कुमार व धन्यवाद ज्ञापन बजरंगदल जिला संयोजक रूपेश दूबे ने किया. कार्यक्रम को विहिप के बिहार झारखंड के विधि प्रकोष्ठ प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता, बजरंगदल जिला संयोजक रूपेश दूबे, मनोज कुमार सिंह अधिवक्ता, उमेश सिंह ने भी सम्बोधित किया. मौके पर विनोद कुमार, रोशन झा, नगनारयण प्रसाद, सत्येन्द्र सिंह, रिशु प्रताप सिंह, सुनिल कुमार, राहुल सिंह, धर्मेन्द्र ठाकूर, अजित हिन्दू, राजीव रत्न अधिवक्ता, आनंद भारतीय, रामनाथ सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel