मोतिहारी. जिले के रामगढ़ महुआ में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया.अध्यक्षता कृषक श्रीसंत बाबा द्वारा की गई. गोष्ठी में जिसमें 400 क्विंटल प्रति एकड़ गन्ना पैदावार लेने वाले किसानों को कार्यपालक उपाध्यक्ष गन्ना संजीव शर्मा द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया. भारत शुगर मिल सिधवलिया द्वारा चंपारण जोन के कार्यपालक उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने गन्ने के साथ सह फसल लेकर अधिक पैदावार लेने के बारे में जानकारी दी. कार्यपालक उपाध्यक्ष गन्ना ने बताया कि शरदकालीन गन्ना बुवाई के लिए किसान भाई अपने खेतों की तैयारी अभी से शुरू कर दें. चीनी मिल परिक्षेत्र के सभी ब्लॉकों में कृषि सेवा प्रदाता का चयन करके अपना सेवा केंद्र की स्थापना की गई है. जहां पर किसानों के लिए खेतो की गहरी जुताई से लेकर गन्ना कटाई तक की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगीं. इस अवसर पर चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना आर एस मिश्रा, गन्ना प्रबंधक अमित त्यागी, अरविंद सिंह, करण प्रताप सिंह, अजय पाणडे ,सूर्यभूषण सिंह, कुलदीप सिंह, सिराज खान,, विनय पाण्डेय, अशोक राय, अरविंद सिंह आदि कृषक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है