Motihari: सिकरहना.राष्ट्रीय नर्स डे के अवसर पर सोमवार को ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में डॉ एसके गुप्ता के द्वारा केक काटकर नर्स डे कार्यक्रम का उद्घाटन किया.इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए डॉ गुप्ता ने कहा कि केवल नर्स डे मनना हमारा उद्देश्य नहीं होना चाहिए. हम सभी मिलकर मरीजों का अधिक से अधिक सेवा कर सके ऐसी जज्बा रखना चाहिए. उन्होंने फ्लोरेंस नाइटिंगल्स के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पहला नर्सिंग स्कूल की स्थापना उन्हीं के द्वारा किया गया था .मौके पर डा. सन्नत कुमार, प्रियंका वर्मा,दिपाली कुमारी,सोनी कुमारी,श्वेता कुमारी,रूपा कुमारी ,महिमा कुमारी, अंशु प्रिया ,पुष्पा कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है