22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : पंचायत उपचुनाव को ले क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू

आगामी नौ जुलाई को एक जिला पार्षद व दो मुखियाें समेत पंचायतों में रिक्त 98 पदों के लिए होने वाले उपचुनाव को ले प्रशासनिक कार्रवाई तेज कर दी गयी है.

Motihari : मोतिहारी.आगामी नौ जुलाई को एक जिला पार्षद व दो मुखियाें समेत पंचायतों में रिक्त 98 पदों के लिए होने वाले उपचुनाव को ले प्रशासनिक कार्रवाई तेज कर दी गयी है. हर हाल में उपचुनाव निष्पक्ष,भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में हो,इसके लिए कई स्तर से एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं.जिला दंडाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने उप चुनाव होने वाले क्षेत्रों में धारा-163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दिया है. इसके साथ ही पांच या उससे अधिक लोग किसी भी स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे. आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन किया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों की पूरी जिम्मेवारी तय कर दी गयी है. इससे पहले 14 से 20 जून तक नामांकन पत्र दाखिल किये जाएंगे. नाम वापस लेने के लिए 21 से 23 जून का समय निर्धारित किया गया है. संवीक्षा व नाम वापसी 24 व 25 जून तय की गयी है. नाम वापसी के पश्चात अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक आवंटन 26 जून को किया जाएगा.मतदान 9 जुलाई को सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक होगा. वाटों की गिनती 11 जुलाई को करायी जाएगी और उसके बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी. जिला पार्षद के एक,मुखिया के दो,सरपंच के पांच व शेष वार्ड व पंच के रिक्त पदों पर उपचुनाव कराया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel