फेनहारा. थाना क्षेत्र के फेनहारा पंचायत के जमुनिया गांव में आग लगने से एक बोलेरो व नौ बाइक सहित लगभग 20 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर में जमुनिया गांव के पचपकड़ी थाना क्षेत्र के मुरली गांव से बारात आया था. ग्रामीण बारात में व्यस्त थे. कुछ लोगों का कहना है कि बारात के द्वारा पटाखा जलाया गया जिसके कारण आग लगी है लेकिन आग लगने की असल वजह का पता नहीं चल पाया है आग लगने से स्थानीय ग्रामीण मो चांद का बोलेरो और बारात आए लोगों और ग्रामीण के रखे 9 बाइक जलकर पूरी तरह से राख हो गया है साथ ही उसमें रखे फर्नीचर और अनाज सहित लगभग 20 लाख रुपए की संपति जलकर राख हो गया है. अग्निशमन वाहन को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सूचना दिया गया एक किलोमीटर आने में एक घंटा बाद पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीण में काफी आक्रोश था. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सानू गौरव, अपर थाना अध्यक्ष गौरव कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. वहीं अंचलाधिकारी मनीषा कुमारी ने कहा कि कर्मचारी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. रिपोर्ट आने के बाद उचित मुआवजा दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है