Motihari: गोविंदगंज. नगदाहां पंचायत के बेलही गांव वार्ड संख्या 11 में बुधवार की दोपहर अचानक आग लगने से आठ लोगों का घर सहित लगभग पांच लाख की संपति जलकर राख हो गयी. सूचना मिलते ही पहुंची अग्निशमन टीम व ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर पीड़ित परिवार के लोग सरेह में काम करने गए थे. इसी दौरान अजीजुल रहमान के घर में अचानक आग लग गई, जिसके बाद आग का फैलाव हो गया और देखते ही देखते आठ घर धू धू कर जलने लगा. आग मे रहमत अली का पांच वर्षीय बच्चा घर मे फंस गया था,जिसको ग्रामीणों ने काफी मसक्कत से बाहर निकाला. आग से आधा दर्जन बकरी,मुर्गी, गेहूं, धान,फर्नीचर, बिछावन, बर्तन ठेला सहित घरों में रखा गया सभी जरूरी सामान जलकर रख हो गया. आग बुझाने के दौरान मुखिया प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार गिरी व हसमुद्दीन मियां आंशिक रूप से घायल हो गए थे. पीड़ितों में सलमा खातून,अजीजुल रहमान,अताउर रहमान,रहमत अंसारी,अशरफ अंसारी,तमन्ना खातून,अम्बेया खातून,उमर अली शामिल थे. सीओ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर पीड़ितों को सरकारी स्तर पर मिलने वाली सहायता राशि उपलब्ध करा दी जायेगी. वही इस घटना के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गए थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है