Motihari : सिकरहना. ढाका प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की रात आयी जोरदार आंधी पानी से रबी फसलों सहित आम लीची को काफी नुकसान पहुंचा है. इस दौरान जमकर हुई बारिश से खेतों में मेड़ के उपर तक पानी भर गया. खेतों में कटाई कर छोड़ी गई गेहूं की फसलें पानी के उपर तैरती हुई दिखाई दी. आंधी एवं कड़कती आकाशीय बिजली के बीच हुई मुसलाधार बारिश ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है.गेहूं की फसलें तो बर्बाद हुई है. आम,लीची एवं साग सब्जी के फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है