Motihari: केसरिया. ताजपुर पटखौलिया स्थित राधे-कृष्ण मठ परिसर में आयोजित मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के तीसरे दिन शनिवार को भव्य पूजन का आयोजन किया गया. इस दिन राधे-कृष्ण की प्रतिमा को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच स्नान कराया गया, जिसमें यज्ञाचार्य पंडित रामप्रकाश मिश्र गर्ग की मौजूदगी में महायज्ञ के मुख्य यजमान राकेश कुमार सिंह, मठाधीश अविनाशी दास जी महाराज सहित अन्य श्रद्धालुओं ने राधे-कृष्ण की प्रतिमा को जल से स्नान कराया. इससे पहले प्रतिमा को अन्न(गेहूं) से ढक कर करीब एक घंटे तक रखा गया. इसके बाद यज्ञ मंडप में रख पूजा की गई. रविवार को इस प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया जाएगा, जिसकी तैयारी कर ली गई है. वहीं सोमवार को राधे-कृष्ण की प्रतिमा को मठ में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित किया जाएगा. मौके पर सतीश कुमार दूबे, राजू दूबे, शैलेश मिश्रा, दिव्यांशु कुमार गर्ग, प्रकाश कुमार गर्ग, आदित्य पाठक, विकास कुमार सिंह, पीताम्बर राम, संजय कुमार यादव, मिठू सिंह आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है