22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: रघुनाथपुर थानाध्यक्ष व चौकीदार निलंबित

रघुनाथपुर थानाध्यक्ष विकास पासवान व चौकीदार सुरेश सहनी को निलम्बित कर दिया गया. उनपर भू-माफियाओं से सांठगाठ का आरोप लगा है.

Motihari: मोतिहारी. रघुनाथपुर थानाध्यक्ष विकास पासवान व चौकीदार सुरेश सहनी को निलम्बित कर दिया गया. उनपर भू-माफियाओं से सांठगाठ का आरोप लगा है. बताया जाता है कि रघुनाथपुर के एक बड़े जमींदार परिवार के दो सहोदर भाईयों के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. मामला हाईकोर्ट में लम्बित है. इधर थानाध्यक्ष ने जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को रोक दिया. उसके बाद मजदूरों को पकड़ हाजत में भी बंद कर दिया. इतना ही नहीं थानाध्यक्ष पर आरोप लगा है कि उन्होंने चौकीदार सुरेश सहनी के माध्यम से निर्माण कार्य निर्माण कार्य शुरू करने के लिए एक पक्ष के लोगों से लाखों रुपये का डिमांड किया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जनता दरबार में एक पक्ष के द्वारा आवेदन दिया गया था, जिसमें थानाध्यक्ष पर जबरन जमीन पर काम रोकने, मजदूरों को थाना में बंधक बना कर रखने व काम शुरू करने के लिए लाखों रुपये मांगने का आरोप था. मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार से पूरे मामले की सुक्ष्मता से जांच करायी गयी. थाना में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया, जिसमें वादी द्वारा लगाया गया आरोप सत्य पाया गया. सर्किल इंस्पेक्टर मुन्ना के जांच रिपोर्ट के आधार पर रघुनाथपुर थानाध्यक्ष विकास पासवान को निलम्बित करते हुए उसपर विभागीय कार्रवाई शुरू की जा रही है. साथ में चौकीदार सुरेश सहनी को भी निलंबित कर दिया गया है. एसपी ने कहा कि सदर एएसपी शिवम धाकड़ को विस्तृत जांच के लिए निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel