Motihari: मोतिहारी. मादक पदार्थो के अवैध व्यापार व सेवन पर रोक लगाने के लिए नियमित छोपमारी करने का निर्देश डीएम सौरभ जोरवाल ने अधिकारियाें को दिया है.सोमवार को समाहरणालय स्थित डॉ.राजेंद्र प्रसाद सभा भवन में आयोजित एन कोर्ड की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया और कहा कि पकड़े गये लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें.खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों रक्सौल, आदापुर,घोड़ासहन में लगातार अभियान चलाने का निर्देश दिया.कहा कि पिछले सप्ताह ही पकड़ीदयाल में 670 किलोग्राम गांजा पकड़ा गया था.कहा कि मादक पदार्थों का चलन युवा वर्ग में तेजी से बढ़ रहा है जिससे उनके स्वास्थ्य,उनके परिवार और समाज पर इसका बुरा प्रभाव देखने को मिल रहा है. उन जगहों को चिन्हित करने का निर्देश दिया, जहां बच्चे मादक पदार्थों का सेवन कर रहे हैं. खासकर रेलवे लाइन के किनारे, झाड़ी,पार्क, अन्य सुनसान जगहों पर नियमित रूप से गस्ती बढ़ाने पर जोर दिया. अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निरोधात्मक कार्य में लगे हुए पदाधिकारी लोकल थाना को सूचना निश्चित रूप से दें और एक दूसरे के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें.जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि रक्सौल के रास्ते नेपाल में यूरिया ले जाया जा रहा है,जिस पर रोक लगाने की आवश्यकता है. इस पर डीएम ने निर्देश दिया कि सीमा सुरक्षा बल स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इसके विरुद्ध अभियान चलाए. बैठक में नगर आयुक्त ,अपर पुलिस अधीक्षक, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी,एसडीओ व डीएसपी मौजूद थे.
नशा मुक्ति केन्द्र का भी हो नियमित निरीक्षण
जिलाधिकारी ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र का भी नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए और वहां रह रहे लोगों से जरूर पूछताछ किया जाए, साथ ही वहां पर प्रतिनियुक्ति कर्मियों पर भी नजर रखी जाय. मादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके दुष्प्रभाव के संबंध में जागरूकता अभियान चलाने, विशेष कर शैक्षणिक संस्थानों में चलाने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है