25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: फर्जी आधार कार्ड बनाने को लेकर छापेमारी, संचालक गिरफ्तार

ऑनलाइन सेवा केंद्र पर छापेमारी कर फर्जी तरीके से आधार कार्ड निर्माण करने के काम का खुलासा किया.

Motihari: सिकरहना. फर्जी आधार कार्ड निर्माण की सूचना पर एसडीओ साकेत कुमार के निर्देश पर गठित छापेमारी दल ने बुधवार की देर शाम पचपकड़ी स्थित एक ऑनलाइन सेवा केंद्र पर छापेमारी कर फर्जी तरीके से आधार कार्ड निर्माण करने के काम का खुलासा किया. मामले में केन्द्र संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़ा गया संचालक रोहित चंद्र पिता-वकील मिश्रा, ग्राम-हिरापट्टी, थाना-पचपकड़ी का रहने वाला हैं. छापेमारी दल ने दुकान से पचास लोगों का आधार कार्ड बनाने की पावती रसीद, सताइस व्यक्तियों का पुराना आधार कार्ड तथा कंप्यूटर सेट वगैरह बरामद किया हैं. मामले में छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे ढाका बीडीओ डॉ इस्माइल अंसारी ने पचपकड़ी थाना में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई हैं. बताया हैं कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पचपकड़ी में मिश्रा ऑनलाइन सेवा केंद्र के द्वारा फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाया जा रहा हैं. एसडीओ द्वारा डीएसपी साइबर थाना से संपर्क कर मेरे नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया जिससे छापेमारी की कार्रवाई की गयी.

सीतामढ़ी का धंधेबाज व एक्सिस बैक कर्मी धंधे में हुआ चिह्नित

इधर पूछताछ में केंद्र संचालक रोहित ने छापेमारी दल को बताया कि वे ग्राहक को इकट्ठा करके रखते थे. दो बजे से चार बजे के बीच सीतामढ़ी से नवल शर्मा नाम का एक व्यक्ति आता हैं और मौजूद ग्राहकों का आधार कार्ड बना के चला जाता हैं.आधार कार्ड बनाने का सॉफ्टवेयर मो वाजिद ने एक्सीस बैंक का सीएससी आईडी उपलब्ध कराया हैं.आधार कार्ड बनाने में उनके द्वारा तकनीकी सहायता भी दी जाती हैं.छापेमारी टीम में बीडीओ के अलावा कार्यपालक दंडाधिकारी सिकरहना अमित कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सिकरहना विवेक कुमार , मोतिहारी पुलिस की साईबर दल के पदाधिकारी तथा पचपकडी पुलिस शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel