26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : साइबर गिरोह के बॉस यश पाण्डेय के ठिकानों पर छापेमारी, स्कोडा कार जब्त

अंतरराज्जीय साइबर गिरोह के बॉस यश पाण्डेय के ठिकानों पर पुलिस ने सोमवार की रात छापेमारी की.

पटना बोरिंग रोड स्थित एक अपार्टेमेंट में छुपे होने की थी सूचना अपार्टमेंट के बाहर लवारिस लगी थी 8055 नम्बर की स्कोडा कार मोतिहारी . अंतरराज्जीय साइबर गिरोह के बॉस यश पाण्डेय के ठिकानों पर पुलिस ने सोमवार की रात छापेमारी की. साइबर थाने की पुलिस को 20 हजार के इनामी यश पाण्डेय का लोकेशन पटना बोरिंग रोड आनंदपुरी मोहल्ले में मिला. इसके बाद अनुसंधानकर्ता मुमताज आलम पुलिस टीम के साथ पटना रवाना हुए. उन्होंने स्थानीय पुलिस के सहयोग से बोरिंग रोड आनंदपुरी स्थित यमुना अपार्टमेंट से सटे एक फ्लैट में छापेमारी की, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व यश अपना ठिकाना बदल चुका था. हालांकि उसकी स्कोडा कार फ्लैट के बाहर लावारिस हालत में लगी थी. पुलिस ने स्कोडा कार को जब्त कर लिया. कार का रजिस्ट्रेशन नम्बर 8055 है. कार को जब्त कर पुलिस मोतिहारी लेकर आयी. साइबर थाने के डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ चल रही है. कार के रजिस्ट्रेशन नम्बर के साथ इंजन व चेचिस नम्बर का सत्यापन किया जा रहा है. प्रतीत हो रहा है कि उक्त कार साइबर फ्रॉड से अर्जित धनसे खरीदी गयी है. मामले को लेकर गहन छानबीन की जा रही है. बताते चले कि 16 जून को साइबर थाने की पुलिस ने शहर के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर साइबर गिरोह के पांच बदमाशों को हथियार, 30 लाख कैश, नोट गिनने वाली मशीन, पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड के अलावा अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस अब तक आठ लोगों को जेल भेज चुकी है, जबकि दो बदमाशों ने सरेंडर किया है. 16 बदमाशों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. फरार आठ बदमाशों पर न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी है. इश्तेहार व कुर्की के लिए पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel