मोतिहारी . रक्सौल थानाध्यक्ष के वर्दी की हनक की शिकायत के बाद चम्पारण रेंज के डीआईजी ने उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की है. उन्हें निलम्बित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा को निलम्बित करते हुए उनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष ने रक्सौल के एक व्यवसायी से लाखों रूपये के सामान की खरीदारी की, लेकिन वर्दी की हनक दिखा कर व्यवसायी को पैसा नहीं दे रहे थे. व्यवसायी ने इसकी शिकायत डीआईजी से की. जांच में व्यवसायी द्वारा थानाध्यक्ष पर लगाया गया आरोप सत्य पाया गया, जिसके बाद डीआईजी हरिकिशोर राय ने रक्सौल थानाध्यक्ष को निलम्बित कर दिया है. बंजरिया व दरपा के चौकीदार लापरवाही के आरोप मे निलंबित मोतिहारी . बंजरिया व दरपा के चौकीदार को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया. दोनों चौकीदारों पर आसूचना संकलन मेें लापरवाही का आरोप है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बंजरिया के चौकीदार प्रेम राय व दरपा के सुधांशु रंजन को निलम्बित किया गया है. बताया कि पूर्व में सभी चौकीदारों को अपने-अपने क्षेत्र व राज्य से बाहर के हथियारों के संबंध में सूचना देने का निर्देश दिया गया था. लेकिन बंजरिया व दरपा के दोनों चौकीदारों ने निर्देश के आलाेक में कोई कार्रवाई नहीं की. इसको लेकर निलम्बित कर दिया गया है. तुरकौलिया के दारोगा लापरवाही के आरोप में निलंबित मोतिहारी . तुरकौलिया थाने के दारोगा मंदन कुमार को निलंबित कर दिया गया. उनपर एक बदमाश के केस डायरी में आपराधिक इतिहास अंकित नहीं करने का आरोप है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि दारोगा को निलंबित कर दिया गया है. कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है