28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : 21 से 26 तक भाषा विषय के रीडिंग स्किल की होगी जांच

सरकारी स्कूलों में दूसरी से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की पुनरावृत्ति परीक्षा 28 से 30 अप्रैल तक दो पालियो में आयोजित की जायेगी.

Motihari : मोतिहारी.सरकारी स्कूलों में दूसरी से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की पुनरावृत्ति परीक्षा 28 से 30 अप्रैल तक दो पालियो में आयोजित की जायेगी. पहली पाली सुबह सात से नौ बजे तक व दूसरी पाली 10 से 12 बजे तक संचालित होगी. सुबह नौ से 9.40 बजे तक बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. पहले दिन 28 अप्रैल को पहली पाली में गणित एवं दूसरी पाली में पर्यावरण अध्ययन अथवा विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. दूसरे दिन 29 अप्रैल को पहली पाली में हिंदी एवं उर्दू विषय में श्रुति लेखन तथा दूसरी पाली में संस्कृत एवं हिंदी भाषा के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी में श्रुति लेखन का आयोजन किया जाएगा. वहीं अंतिम दिन 30 अप्रैल को मात्र पहली पाली में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस पाली में तीसरी से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए अंग्रेजी श्रुति लेखन की परीक्षा होगी. इस आशय का पत्र एससीइआरटी के निदेशक सज्जन आर ने जारी किया है. उन्होंने परीक्षा के संबंध में गाइडलाइन जारी किया गया है.

21 से 26 अप्रैल तक भाषा की कक्षा में भाषा विषय (हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू एवं संस्कृत) के रीडिंग यानी पठन क्षमता की जांच की जाएगी. इसके लिए अपठित गद्यांश इ-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा. परीक्षा अपने वर्ग कक्ष में ही ली जाएगी. शेष विषय की कक्षा यथावत संचालित रहेगी. वहीं वर्ग एक का संचालन नियमित रूप से होता रहेगा. निदेशक ने कहा है कि परीक्षा के दौरान कक्षा एवं स्कूल परिसर का प्रधानाध्यापक निश्चित अंतराल पर भ्रमण करते रहे ताकि स्वच्छ एवं सदाचार रहित वातावरण में सुचारू रूप से परीक्षा संचालित किया जा सके. उन्होंने सभी कर्मी, वीक्षक एवं प्रधानाध्यापक को निर्धारित समय सारणी का अनुपालन दृढ़तापूर्वक करने को कहा है.

रिवीजन परीक्षा के लिए एक घंटा पहले मिलेगा प्रश्न पत्र

रिवीजन परीक्षा दूसरी से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए अपने वर्ग कक्ष में ही संचालित की जाएगी. सभी छात्र-छात्राएं अपने कॉपी, पेंसिल, पेन इत्यादि लेकर विद्यालय आएंगे. पुनरावृति परीक्षा में पिछली कक्षा के सिलेबस के अनुसार प्रश्न पूछे जाएंगे. संबंधित भाषा विषयों के पाठ पुस्तकों में अंकित गुढ़ एवं कठिन शब्दों को श्रुति लेखन के लिए प्रयोग में लाया जाएगा, रिवीजन परीक्षा का मूल्यांकन विद्यालय अपने स्तर से सुनिश्चित कराएंगे. शिक्षकों को परीक्षा के पवित्रता बनाए रखना एवं किसी तरह के अनियमितता नहीं बरतने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.

पहली बार होगी इस तरह की परीक्षा

यह पहला मौका है कि मार्च महीने में वार्षिक परीक्षा आयोजित होने एवं परीक्षा फल प्रकाशन के बाद अगले ही महीने अप्रैल में एक बार फिर से पिछले ही सिलेबस पर आधारित प्रारंभिक विद्यालयों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है. बच्चों का बेस मजबूत करने के उद्देश्य से अप्रैल महीना का उपयोग विभाग ने पुनरावृति के लिए लगाया है. इस महीने में भाषा, गणित, पर्यावरण, विज्ञान के अलावा श्रुति लेखन एवं रीडिंग स्किल के लिए भी पुनरावृति में समय दिया गया तथा इन विषयों की परीक्षा भी आयोजित की जा रही हैं. परीक्षा के कॉपी जांच भी की जाएगी. इस परीक्षा में प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत करीब छह लाख बच्चे शामिल होंगे. जिले के तीन हजार से अधिक प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में इस परीक्षा का संचालन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel