मोतिहारी. बेरोजगारी के खिलाफ ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस ने एक नयी पहल शुरू की है. युवा कांग्रेस ने महारोजगार मेला लगाने का निर्णय लिया है. इसमें 120 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा लेंगी. बिहार में भी यूथ कांग्रेस 19 जुलाई को पटना के ज्ञान भवन में महारोजगार मेला का आयोजन करेगी. इसके लिए राज्य के सभी जिलाे से बेरोजगार युवकों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. इसी क्रम में जिले में भी बेरोजगार युवकों का रजिस्ट्रेशन किया गया. जिलाध्यक्ष बिट्टू यादव के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगार युवकों के रोजगार रजिस्ट्रेशन के लिए एसएनएस और एमएस कॉलेज में कैंप लगाया . रोजगार कैंप में सैकड़ों बेरोजगार युवकों का रजिस्ट्रेशन किया गया. मौके पर आशीष कुमार मोहम्मद इकराम चंदन कुमार निशिकांत सिंह अमन श्रीवास्तव अखिलेश कुमार भैरव लाल कुमार प्रीतम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है